सुबह से ढूंढ रहे थे कि कहां है सूरज
अब नज़र आये हो तो सारा जहां रोशन है
नहीं है मेरे मुक़द्दर में रोशनी न सही
ये खिडकी खोलो ज़रा सुबह की हवा तो लगे
दिमाग़ भी कोई मसरूफ़ छापा ख़ाना है
वो शोर जैसे कि अख़बार छपता रहता है
वो बाल्कनी में आये तो रास्ता रुक जाये
सड़क पे चलने लगे तो हमारे जैसा है
बशीर बद्र
No comments:
Post a Comment