ख़ुदा हमको ऐसी ख़ुदाई ना दे
कि अपने सिवा कुछ दिखाई न दे
ख़तावार समझेगी दुनिया तुझे
अब इतनी ज़ियादा सफ़ाई न दे
ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है
रहे सामने और दिखाई ना दे
कि अपने सिवा कुछ दिखाई न दे
ख़तावार समझेगी दुनिया तुझे
अब इतनी ज़ियादा सफ़ाई न दे
ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है
रहे सामने और दिखाई ना दे
No comments:
Post a Comment