© V. Ravi Kumar. All rights reserved.

Page copy protected against web site content infringement by Copyscape

Monday, July 1, 2013

मैं तुमसे छूट कर किसी क़ाबिल नहीं रहा


इन दिनों मैं जिगर मोरादाबादी साहब को पढ़ रहा हूँ. हालांकि मैं उनका मुरीद नहीं हूँ, पर लगता है कि कुछ तो बात ज़रूर है. हाल ही में जदयू और भाजपा अलग हुए थे. आने वाले एक वर्ष में पता चलेगा कि जिगर का ये शेर किस पर ज़्यादा लागू होता है

तुम मुझ से छूट कर रहे सब की निगाह में
मैं तुमसे छूट कर किसी क़ाबिल नहीं रहा

tum mujhse chhooT kar rahe sab kee nigaah me.n
mai.n tumse chhooT kar kisee qaabil nahee.n rahaa

You seem to have prospered after breaking away from me
I on the other hand, have been devastated after this break up

Jigar Moradabadi
जिगर मोरादाबादी

No comments:

Post a Comment