जब वो मेरे क़रीब से हंस कर गुज़र गये
कुछ ख़ास दोस्तों के भी चेहरे उतर गये
jab voh mere qareeb se hans kar guzar gaye
kuchh Khaas dosto.n ke bhee chehre utar gaye
As he/she smiled at me and went past
Even my fiercest friends looked downcast
मुशीर झंझानवी
ये हरिहरन साहब की गाई एक बेहद मशहूर ग़ज़ल है. इसके दीगर अशआर भी मुझे काफ़ी पसन्द हैं. आप चाहें तो उनका भी लुत्फ़ ले सकते हैं.
अफ़सोस डूबने की तमन्ना ही रह गई
तूफ़ान ज़िन्दगी में जो आये गुज़र गये
हालांकि उनको देख कर पलटी ही थी नज़र
महसूस ये हुआ कि ज़माने गुज़र गये
कोई हमें बताए कि हम क्या जवाब दें
मंज़िल ये पूछती है कि साथी किधर गए
कुछ ख़ास दोस्तों के भी चेहरे उतर गये
jab voh mere qareeb se hans kar guzar gaye
kuchh Khaas dosto.n ke bhee chehre utar gaye
As he/she smiled at me and went past
Even my fiercest friends looked downcast
मुशीर झंझानवी
ये हरिहरन साहब की गाई एक बेहद मशहूर ग़ज़ल है. इसके दीगर अशआर भी मुझे काफ़ी पसन्द हैं. आप चाहें तो उनका भी लुत्फ़ ले सकते हैं.
अफ़सोस डूबने की तमन्ना ही रह गई
तूफ़ान ज़िन्दगी में जो आये गुज़र गये
हालांकि उनको देख कर पलटी ही थी नज़र
महसूस ये हुआ कि ज़माने गुज़र गये
कोई हमें बताए कि हम क्या जवाब दें
मंज़िल ये पूछती है कि साथी किधर गए
वाह, बहुत सुन्दर..
ReplyDelete