कहाँ तो तय था चिराग़ाँ हरेक घर के लिये
कहाँ चिराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिये
यहाँ दरख़्तों के साये में धूप लगती है
चलो यहाँ से चलें और उम्र भर के लिये
दुष्यंत कुमार
मयस्सर = available
चिराग़ाँ = lights/lamps
दरख़्तों = trees
Dushyant Kumar is one of my favourite poets. I was surprised when I found that my blog did not feature much of his poetry. As the Persian proverb says - देर आयद दुरुस्त आयद - better late than never!
तुम ने बहुत अच्छा लिखा
ReplyDelete