Kunwar AKhlaaq Mohammad Khan more popularly known as Shaharyaar (the word means king) is famously for writing songs in Hindi films like Gaman, Umraao Jaan, Anjuman, Trikon ka chautha kon and Faasle. He recently won the Gyaanpeeth award for 2008. A few couplets written by him
क्या कोई नई बात नज़र आती है हममें
आईना हमें देख के हैरान सा क्यों है
उम्मीद से कम चश्मे ख़रीदार में आये
हम लोग ज़रा देर से बाज़ार में आये
इस नतीजे पे पहुंचते हैं सभी आख़िर में
हासिल-ए-सैर-ए-जहां कुछ नहीं हैरानी है
मरकज़-ए-दीदा-ओ-दिल तेरा तसव्वुर था कभी
आज इस बात पे कितनी हँसी आती है हमें
आज इस बात पे कितनी हँसी आती है हमें
No comments:
Post a Comment